
यूपी के नोएडा में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सेक्टर-21 में जलवायु विहार में एक दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। मौके पर फायर, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद है।
ईंट निकालने के दौरान गिरी दीवार
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से नाले की सफाई के लिए कांट्रेक्ट दिया गया था। इसका काम किया जा रहा था। ईंट निकालने के दौरान नाले की तरफ की दीवार गिर गई। ये दीवार सोसाइटी को चारों ओर से कवर करती है। इसका एक तरफ का करीब 100 मीटर हिस्सा गिर गया। इसमें काम करने वाले मजदूर इसके नीचे दब गए। डीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।
#दिल्ली: #नोएडा सेक्टर-21 में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरी… 4 मजदूरों की मौत, मलबे में दबे कई लोग@DelhiPolice #wallcollapse #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WyIuLtBhZW
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 20, 2022
25 साल पुरानी थी सोसायटी की दीवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोसायटी की दीवार काफी पुरानी थी। प्राधिकरण ने बताया कि ये दीवार जलवायु सहकारी आवास समिति ने करीब 25 साल पहले बनाई थी। जो दीवार गिरी है वो नाले से सटी हुई है। बीते दो दिनों से नाले की सफाई का काम किया जा रहा है। दीवार का रखरखाव नहीं होने की वजह से दीवार की नींव कमजोर हो गई थी। जिसकी वजह से ये अचानक गिर गई।