
हेमंत नागले, इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में भाजपा महिला कार्यकर्ता पर कुछ बदमाशों द्वारा चेहरे पर धारदार हथियार से मार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा आरोपी के मकान तोड़े जाने की बात सामने आई थी। जहां पुलिस के डर से दोनों आरोपी कपिल यादव और उज्जवल यादव द्वारा जिला कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया है।
आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
जांच अधिकारी अमृत गवरी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला कार्यकर्ता पर बदमाशों द्वारा चेहरे पर ब्लेड से हमला किया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी वही पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जहां पर पुलिस द्वारा कोर्ट से आरोपियों को अरेस्ट कर उनकी पुलिस रिमांड ली गई है।
क्या था मामला ?
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले बिजली विभाग थाना क्षेत्र में बिजली की लाइन डालने का काम चल रहा था। जहां पर भाजपा नेत्री सुनीता इस काम का निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान उनका उज्जवल नामक एक युवक से विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने दोनों भाई के साथ मिलकर भाजपा नेत्री पर हमला किया था। वहीं हमला करने वाले दोनों ही आरोपी लिस्टेड बदमाश है तथा पुलिस द्वारा यह भी जानकारी निकाली जा रही थी कि इनकी क्या-क्या संपत्ति है और इनकी संपत्ति को जल्द जमींदोज किया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1667840702254907393
ये भी पढ़ें: इंदौर में भाजपा नेत्री पर हमला : बदमाश ने बुआ कहकर बुलाया और गाल पर मार दी ब्लेड, जानें पूरा मामला