
भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की। PM नरेंद्र मोदी ने दौरे के आखिरी दिन जॉनसन का दिल्ली में स्वागत किया। भारत में मिले इस्तकबाल से खुश जॉनसन ने कहा- मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं सचिन तेंदुलकर या अमिताभ बच्चन हूं।
जॉनसन ने कहा- माय खास दोस्त…
मीडिया को संबोधित करते हुए जॉनसन ने कहा, Narendra, My Khaas Dost!.. मेरी गुजरात में शानदार अगवानी हुई। मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा अहसास हुआ। फिर चारों तरफ लगे होर्डिंग्स को देखकर लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं। बेहतरीन स्वागत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया।
हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया
जॉनसन और मोदी ने मुलाकात कर भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों के बीच स्ट्रैटजिक डिफेंस, डिप्लोमेसी और इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर चर्चा हुई। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि, आज हमारे बीच शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है। भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है।
जॉनसन ने कहा- दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं। हम स्थायी, घरेलू ऊर्जा के लिए कदम उठाएंगे।
विदेश मंत्री से भी मिले जॉनसन
इससे पहले जॉनसन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान एक्सपेंडिंग पार्टनरशिप और इंडो-यूके रोडमैप 2030 को लागू करने पर दोनों देशों के बीच चर्चा हुई।
ब्रिटेन और भारत के बीच 3 गुना बढ़ा व्यापार
ब्रिटेन में भारतीय मूल के 15 लाख लोग हैं, जो वहां की जीडीपी में 6% का योगदान देते हैं। ब्रिटेन में करीब 1 लाख भारतीय छात्र पढ़ते हैं। ब्रिटेन और भारत के बीच बीते दो दशक में व्यापार 3 गुना बढ़ा है। बीते साल भारत ने 51,054 करोड़ का आयात किया, जबकि निर्यात 79,000 करोड़ रुपए रहा। सेवा क्षेत्र को मिलाकर कारोबार 3.81 लाख करोड़ रुपए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बातचीत की।#PMModi #BorisJohnsonInIndia #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cBGM5z2IS0
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 22, 2022
यूक्रेन में तुरंत हो युद्ध विराम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन के साथ साझा बयान में कहा कि, यूक्रेन संकट में हमने तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया है। इसके साथ ही हमने सभी देशों की क्षेत्री अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्व को भी दोहराया है।
राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को आमंत्रण
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और ब्रिटेन के बीच जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया गया है। हम ब्रिटेन को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।
ये भी पढ़ें- ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा : अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बोरिस जॉनसन ने चलाया चरखा, कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात