क्रिकेटखेल

IND vs AUS 1st Test : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला मैच, सीरीज में 1.0 से बनाई बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क। बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रन से जीत से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

नागपुर टेस्ट स्कोरबोर्ड

  • ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी 177/10, दूसरी पारी 91/10
  • भारत- पहली पारी 400/10

IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ और उनके 5 विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1.0 की बढ़त बना ली। सुबह अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त ले ली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन में ही 10 विकेट गंवा दिए और 32 .3 ओवर में 91 रन पर पवेलियन लौट गई।

अश्विन ने 5 विकेट झटके, जडेजा पर लगा जुर्माना

रविचंद्रन अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का डर आखिरकार सही साबित हुआ। अश्विन ने 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को दो और शमी को दो विकेट मिले। जडेजा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। हालांकि मैदानी अंपायर की जानकारी के बिना हाथ में मरहम लगाने के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया।

इससे पहले भारत ने कल (शुक्रवार को) के स्कोर 7 विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे। अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इसके बाद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाए। उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई। पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी। शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।

दूसरी पारी में ऑलआउट हुई कंगारू टीम

पहली पारी में 177 रन सिमटने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में अश्विन ने उस्मान ख्वाजा (5) को विराट कोहली के हाथों लपकवाकर उसे पहला झटका दिया। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर नाकाम रहे और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इससे पहले जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (17) को पवेलियन भेजा। मैट रेनशॉ (2) को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया और अगले ओवर में पीटर हैंडस्कांब (6) को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 52 के स्कोर पर लौट चुकी थी। एलेक्स कारी (10)के रूप में अश्विन ने पांचवां विकेट लिया। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई निचले क्रम से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं थी। पैट कमिंस का भरत बो जडेजा (1), टॉड मरफी का शर्मा बो पटेल (2), नाथन लियोन बो शमी (8), स्कॉट बोलैंड पगबाधा बो शमी को बिना खाते खोले पवेलियन भेजा अब दोनों टीमें 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेलेंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button