कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

भोपाल : हमीदिया अस्पताल में बूस्टर डोज काउंटर का शुभारंभ, मंत्री सारंग बोले- कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में गुरुवार को बूस्टर डोज काउंटर का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा किया गया है। मंत्री सारंग ने कोरोना के संभावित खतरे को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोग तेजी से बूस्टर डोज लगवाएं, इसके लिए हम जन-जागरण कर रहें है।

मंत्री सारंग ने की बूस्टर डोज लगाने की अपील

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आह्वान किया है कि हम ये सुनिश्चित करें कि जो एलिजिबल सेगमेंट हैं वो बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। मध्य प्रदेश ने वैक्सीन को लेकर बहुत अच्छा काम किया है। हर सेगमेंट को फर्स्ट और सेकंड डोज लगाया है। बूस्टर डोज में भी हमारी स्थिति बहुत अच्छी है, लेकिन अब और तेजी से लोग बूस्टर डोज लगवाएं। इसके लिए हम जनजागरण भी कर रहे हैं और सभी को प्रेरित कर रहे हैं कि अगर उनका समय हो गया है बूस्टर डोज लगवाने का तो जरूर लगवाएं।

‘कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं’

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लेकिन केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश का हम पालन कर रहे हैं। दो दिन पहले हमने पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की। जो कमियां सामने आई, उसे ठीक भी किया गया। ऑक्सीजन जनरेशन, ऑक्सीजन स्टोरेज से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी लाइन को देखना हो, वेंटिलेटर के साथ अन्य इक्युपमेंट्स को चलाकर देखा गया। मॉक ड्रिल में ये सुनिश्चित किया गया कि अगर एक पेशेंट सिम्पटम के साथ आता है तो वो बेड साइड तक कितने समय तक पहुंच सकेगा। कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कहीं कोई चिंता की बात नहीं है। हम पूरी तरह तैयार हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button