ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

वाहनों की बुकिंग, लेकिन 50% छूट के इंतजार में लोग नहीं ले रहे डिलीवरी

ग्वालियर मेला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पत्र को 45 दिन बीते, नोटिफिकेशन नही

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने का मामला अभी अधर में ही है। यह स्थिति तब है जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 29 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिख चुके हैं । इसके बाद सीएम डॉ. यादव मेले में वाहनों के टैक्स छूट की बात भी कह चुके हैं। मगर 45 दिन बाद भी परिवहन विभाग ने छूट का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

इसके पीछे कारण यह है कि कैबिनेट की बैठक में छूट पर निर्णय तो लिया जा चुका है, मगर मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है। वहीं अगर हम पिछले साल की बात करें तो 2 जनवरी को 50 फीसदी छूट का आदेश हो गया था, लेकिन वाहनों पर छूट का लाभ 12 जनवरी से मिला था। मालूम हो कि अभी तक करीब 5000 लोगों ने वाहनों की बुकिंग करा रखी है पर ये लोग अभी टैक्स छूट के इंतजार में हैं इसलिए वाहनों की डिलीवरी लेने नहीं आ रहे हैं।

पिछले वर्ष 49 दिन में 27,717 वाहन बिके थे

व्यापार मेले में 12 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक 27717 (13568 चार पहिया, 14149 दो पहिया) वाहन बिके थे। खरीदारों को 50 फीसदी के हिसाब से 101.59 करोड़ रुपए की टैक्स में छूट मिली थी।

परिवहन मंत्री ने कहा था…

परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि मेले में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

ये दस्तावेज होना जरूरी

  • ग्वालियर के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन खरीदने के लिए ग्वालियर या मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इंदौर भोपाल जबलपुर अन्य शहरों के लोगों को भी फायदा मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन ग्वालियर का ही रहेगा। यानी वहां की रजिस्ट्रेशन सीरीज एमपी 07 रहेगी।
  • ऐसे समझें छूट का गणित: अब हम आपको ऐसे बताते हैं कि अगर गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए है, तो 8 प्रतिशत के हिसाब से 80000 रोड टैक्स बनता है। इसमें 50 फीसदी की छूट रहेगी। यानी 40000 का आपको फायदा मिलेगा। इसी तरह गाड़ी की कीमत के हिसाब से रोड टैक्स में छूट मिलेगी।

नोटिफिकेशन का इंतजार

50 फीसदी छूट का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद डीलरों द्वारा ट्रेड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किए जाएगा। इसके बाद परिवहन कार्यालय द्वारा सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। इसके बाद मेले में वाहन खरीदने पर टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। -विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ

छूट न मिलने से सेल प्रभावित

मेला 25 दिसंबर से शुरू हो चुका है, घोषणा के बाद भी मेले में वाहनों की खरीद पर आरटीओ की छूट की घोषणा नहीं होने की वजह से सेल प्रभावित हो रही है। 5500 से अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, छूट की वजह से ग्राहक वाहनों की डिलीवरी नहीं ले रहे हैं। – हरिकांत समाधिया, पूर्व अध्यक्ष ग्वालियर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

संबंधित खबरें...

Back to top button