भोपालमध्य प्रदेश

पुस्तक प्रेमियों के लिए भोपाल के मानस भवन में लगा बुक फेयर, हर जोनर की किताबें ले रहे पुस्तक प्रेमी

भोपाल। कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी हद तक कम होने के साथ ही शहर में रचनात्मक और व्यावसायिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में शहर के पुस्तक प्रेमियों के लिए मानस भवन में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। क्राइम, रोमांस, फिक्शन, नॉन फिक्शन, क्लासिक समेत इसमें विभिन्न लेखकों की हजारों विषयों पर 2 लाख से ज्यादा किताबे हैं। 16 सितंबर से 19 सितंबर तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं। पुस्तक प्रेमियों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए वॉलंटियर भी यहां मौजूद हैं। इस अनूठे पुस्तक मेले में किताबें नि:शुल्क हैं, लोगों को बाक्स खरीदना होगा। बाक्स में जितनी किताबें आएं, साथ ले जा सकते हैं। किताबों से दूर हो रहे युवाओं को जोड़ने के लिए यह नई पहल की गई है।

‘लोड द बॉक्स’

पुस्तक मेले के आयोजक हरप्रीत चावला ने बताया कि वो पिछले 4 सालों से हर साल भोपाल में इसका आयोजन कर रहे हैं। साथ ही बताया कि उनके पुस्तक मेले का कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग है। उन्होंने 3 अलग-अलग साइज के बॉक्स रखे हैं। जिनकी कीमत भी अलग अलग है। लोग अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी बॉक्स खरीद सकते हैं। बॉक्स में जितनी बुक्स आ जाएं वो लेकर जा सकते हैं। इस बुक फेयर का नाम ‘लोड द बॉक्स’ रखा गया है।

किताब का कोई विकल्प नहीं

किताबें खरीदने आए काव्य ने बताया कि किताब पढ़ना उनका शौक है। किताब का कोई विकल्प नहीं है। यह तीसरी बार है जब वो यहां से बुक्स लेने आए हैं। यहां अलग अलग विषयों की कई किताबे हैं। यहां बुक्स को लेकर कई सारे ऑप्शन्स मिल जाते हैं। फिक्शन हो, नॉन फिक्शन हो या फिर साइंस। यहां हर तरह की किताबें उपलब्ध हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के पढ़ने के लिए यहां कई तरह की किताबे हैं। हर वर्ग के लोग यहां पर आ रहे हैं बच्चों और युवाओं की खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है लोग अपनी अपनी रूचि के अनुसार किताबें खरीद रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button