राष्ट्रीय

बिहार के भागलपुर में बम ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत; 4 घर जमींदोज

बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात बम विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक इलाके की ये घटना बताई जा रही है। इस हादसे 11 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4 घर पूरी तरह जमींदोज

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 4 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए। इसके साथ ही कई और घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बता दें कि घटना के बाद भागलपुर के कई जनप्रतिनिधि और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है।

पटाखे बनाने का काम करता था परिवार

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रथम दृष्टया से पता चला है कि पूरा परिवार पटाखे बनाने का काम करता था। वहीं बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

घटनास्थल पर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा

मलबे में कई लोग दबे

जानकारी के मुताबिक, मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं, जिनक रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस मकान में धमाका हुआ, वे कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर दूर है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में हुआ हादसा

ये भी पढ़ें : Ukraine से वाराणसी लौटे छात्र, PM मोदी ने की मुलाकात

संबंधित खबरें...

Back to top button