
होली के अवसर पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 50 सेकंड के इस गाने में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी डांस मूव्स करते नजर आए। इसके साथ गाने में शेक्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन का रैप भी शामिल है, जो इसे और भी शानदार बना रहा है। इस गाने के शुरू होते ही सलमान खान अलग दमदार अंदाज में एंट्री लेते नजर आए। होली के अवसर पर इस गाने के आने से सलमान फैंस काफी एक्साइटेड भी नजर आए।
होली की धूम के साथ सलमान का नया गाना
इस नए गाने में सलमान के डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा, वहीं रश्मिका मंदाना ने भी उनके साथ बेहतरीन तालमेल बिठाया। हालांकि, गाने की शुरुआत के लिरिक्स होली के जश्न के मुकाबले थोड़े धीमे लगते हैं, लेकिन जैसे ही ‘बम बम भोले शंभू’ की लाइन आती है, गाने में जोश भर जाता है। होली पर आधारित यह गाना काफी धूम मचा रहा है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूरे गाने में सलमान और रश्मिका होली के रंगों में रंगे हुए नजर नहीं आते। अब इसके पीछे का क्या कारण है, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
साउथ कल्चर पर आधारित होगी फिल्म
सलमान और रश्मिका के साथ गाने में फिल्म की बाकी कास्ट भी कास्ट भी नजर आई। अब इसके आधार पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसके साथ फिल्म में साउथ कल्चर की झलक नजर आ रही है, जिससे लोग ये कयास लगा रहे हैं कि फिल्म साउथ कल्चर पर आधारित हो सकती है।
साथ ही इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बम बम भोले, सिकंदर ब्लॉकबस्टर’। एक ने लिखा, ‘परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग’। एक ने लिखा, ‘अब जमेगा ना होली का रंग।
ये भी पढ़ें- भारत में आएगी Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, Airtel और SpaceX में हुआ समझौता