एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए मशहूर हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन छवि में अनुशासन और हेल्पफुल नेचर नजर आता है, लेकिन एक्टर योगराज सिंह ने उनको लेकर कई खुलासे किए हैं। फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अक्षय के पिता की भूमिका निभाने वाले योगराज सिंह ने बताया कि अक्षय का बर्ताव सेट पर बिलकुल अलग था।
अक्षय ने डायरेक्टर से की शिकायत
एक इंटरव्यू में योगराज सिंह का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा- “मैं ‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग कर रहा था। उसमें मैं अक्षय के पिता के किरदार में हूं। एक सीन में मुझे एक लड़की को समझाना था। मेरी अंग्रेजी में कुछ कमी थी और अक्षय कुमार ने इसे बुरा समझ लिया। अक्षय उठकर डायरेक्टर प्रभु देवा के पास गए और मेरी शिकायत कर दी।” इसके बाद से सेट पर माहौल बदल गया। अक्षय ने योगराज सिंह के डायलॉग बदलवा दिए।
गाने को कटवाने का भी आरोप
योगराज सिंह ने आगे बताया कि अक्षय कुमार ने सिर्फ डायलॉग ही नहीं बल्कि उनका एक गाना भी कटवा दिया था। उन्होंने यह सवाल उठाया कि किसी ने इतनी ऊंचाई पर पहुंचकर ऐसा घटिया व्यवहार कैसे कर सकता है। इस घटना से योगराज सिंह को काफी दुख पहुंचा, लेकिन उन्होंने इसे जाने दिया।