
एंटरटेनमेंट डेस्क। नेशनल क्रश के नाम से फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज एक्ट्रेस अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्टिंग के जुनून ने उन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया बना दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस टेनिस प्लेयर बनना चाहती थीं। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें एक्टिंग का जुनून इस कदर सवार हुआ कि वे घर से भाग कर मुंबई आ गई। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं कुछ अनसुने किस्से।
क्या था तृप्ति का लाइफ गोल
एक्ट्रेस का जन्म 23 फरवरी 1994 को गढ़वाल, उत्तराखंड में हुआ था। एक्ट्रेस एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम दिनेश और मां का नाम मीनाक्षी है। एक्ट्रेस ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन की। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि, उनका गोल टेनिस प्लेयर बनना था। लेकिन बाद में उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की ओर बढ़ गई।
घर वाले थे एक्टिंग के खिलाफ
वहीं जब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया था, तब उनकी फैमिली इसके खिलाफ थी। लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस को एक्टिंग का भूत सवार हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पूणे से एक्टिंग सीखी और अपना घर छोड़ कर मुंबई आ पहुंचीं। यहां आने के कुछ साल तक स्ट्रग्ल करने के बाद तृप्ति को फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।
देओल ब्रदर्स के साथ की थी पहली डेब्यू फिल्म
तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में आई फिल्म पोस्टर बॉयज से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस इम्तियाज अली खान की फिल्म लैला मजनू में काम किया। इस फिल्म से तृप्ति को थोड़ी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इसके अलावा उन्होंने बुलबुल, कला में काम किया। बुलबुल और कला के लिए तृप्ति को जमकर सराहना मिली और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई।
नेशनल क्रश का मिला टैग
तृप्ति की किस्मत जिस फिल्म से चमकी वह है एनिमल। एक्ट्रेस के एक छोटे से किरदार ने फिल्म एनिमल में पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी। इस फिल्म ने तृप्ति को रातों रात स्टार बना दिया। इन सबके बीच फैंस ने तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश का भी टैग दे दिया। संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में अपने भाभी 2 के किरदार से उन्होंने पूरी इंडस्ट्री हिला के रख दी।
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट
फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे विक्की कौशल के साथ फिल्म मेरे महबूब, मेरे सनम में भी नजर आएंगी। तीसरी फिल्म जो उनके पास है, वो राजकुमार राव के अपोजिट है। तृप्ति राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला’ वीडियो में भी दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें – विवाह के बंधन में बंधे रकुल-जैकी, गोवा में रचाई शादी, कई सेलेब्स की मौजूदगी में हुईं रस्में, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
One Comment