
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। इसी बीच वरुण धवन ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। दरअसल एक्टर ने अपनी एक बीमारी के बारे में बताया और कहा कि इस वजह से उन्हें काम से भी ब्रेक लेना पड़ा था।
इस बीमारी से पीड़ित हैं वरुण
वरुण धवन ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि, वह वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी में एक व्यक्ति अपनी बॉडी का बैलेंस खो बैठता है।
वरुण: खुद पर ज्यादा प्रेशर ले लिया था
वरुण ने इंटरव्यू में कहा- ‘जिस पल हम दरवाजा खोलते हैं तो आपको नहीं लगता हम फिर से उसी रैट रेस में शामिल हो जाते हैं। यहां कितने लोग हैं जो कह सकते हैं कि वह कोरोना महामारी के बाद बदल गए हैं। मैंने लोगों को कड़ी मेहनत करते देखा है, खुद मैंने अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में हद से ज्यादा मेहनत शुरू कर दी थी। ऐसा लगता था हम कोई इलेक्शन चला रहे हैं, मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने खुद पर ज्यादा प्रेशर ले लिया था।’
वरुण: नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ
उन्होंने आगे कहा कि, ‘हाल ही में मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मुझे वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक बीमारी हो गई थी, जिस वजह से मैं काफी परेशान रहा हूं। लेकिन इसके बाद भी मैंने मेहनत की। हम सब इस रेस में हैं, लेकिन क्यों हैं, ये कोई नहीं पूछ रहा है। मुझे लगता है कि सबके जीवन में एक मकसद होता है। मैं अपना मकसद खोजने की कोशिश कर रहा हूं, और उम्मीद है कि लोग भी ऐसे करेंगे।’
क्या होता है वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन?
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम होता है जो ठीक तरह से काम नहीं कर पाता। कान के अंदर वेस्टिबुलर सिस्टम होता है जो आंख के साथ काम करता है और मसल्स को बैलेंस करने की कोशिश करता है। जब यह ठीक तरह से काम नहीं करता है, तो कान से सुनाई देने वाली चीजें दिमाग तक ठीक तरह से पहुंच नहीं पाती हैं। ऐसे में इंसान को चक्कर आने लगते हैं और वह अपना बैलेंस खो देता है।