
मुंबई। नीतीश भारद्वाज ने टीवी सीरीज महाभारत में ‘भगवान कृष्ण’ की भूमिका से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। लेकिन इन दिनों वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी एक्स वाइफ IAS स्मिता पर मेंटली टॉर्चर करने और बेटियों से नहीं मिलने देने के आरोप लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने कई दूसरे आरोप भी लगाए हैं। वहीं अब इन आरोपों पर उनकी वाइफ ने चुप्पी तोड़ी और नीतीश पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है।
स्मिता बोलीं- विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे नीतीश
मीडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में, स्मिता ने अपने अलग हो चुके पति नीतीश भारद्वाज के बारे में खुलकर बात की और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। स्मिता ने कहा, “नीतीश चाहते थे कि मैं अपनी नौकरी छोड़ दूं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। जब मैं नहीं मानी तो उसने तलाक सामने रख दिया। जब मैं तलाक के लिए तैयार हुई तो उसने मुझसे तलाक के लिए पैसे मांगे। मेरे मना करने पर उसने विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया।
नीतीश हाल ही में मिले थे बेटियों से
बता दें कि, नीतीश ने अपनी पत्नी पर बेटी देवयानी और शिवरंजनी से नहीं मिलने देने के आरोप लगाए थे। हालांकि इंटरव्यू के दौरान स्मिता ने उनके दावों को गलत ठहराते हुए बताया कि वह हाल ही में अपनी बेटियों से मिले थे।
उन्होंने ये सब जानबूझकर किया है : स्मिता
स्मिता ने आगे बताया कि 13 फरवरी, 2024 को नीतीश जानबूझकर बच्चों से मिलने से बचे। ऐसा इसलिए क्योंकि एक दिन बाद ही, 14 फरवरी को, उन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाने थे कि मैं उन्हें बेटियों से मिलने नहीं दे रही। उन्होंने ये सब जानबूझकर किया है। बिना यह सोचे कि बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा।
इसके बाद शनिवार (17 फरवरी) को नीतीश ने पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में मेरे घर के बाहर बेटियों से मुलाकात की। क्योंकि वो मेरे घर में कदम नहीं रखना चाहते थे। यह दौरा करीब 30 मिनट तक चला, जिसके अंत में बेटियां रो पड़ीं।
नीतीश ने बेटियों की कभी केयर नहीं की
स्मिता ने नीतीश पर आरोप लगाते हुए बताया कि बेटियों को उनके जन्म के बाद से नीतीश ने कभी फाइनेंशियल हेल्प नहीं दी, न ही उनकी कभी केयर की। चाहे वह स्कूल की फीस हो या फिर सपोर्ट देने के लिए कोई मेंटेनेंस अमाउंट।
नीतीश ने पत्नी से तलाक को बताया था दर्दनाक
इससे पहले, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नीतीश ने पहली बार तलाक के बारे में बात की थी। एक्टर ने कहा था, “तलाक की पूरी प्रक्रिया उन्हें मौत से भी ज्यादा दर्दनाक लगी।
ये भी पढ़ें – Rituraj Singh Death : टीवी एक्टर ऋतुराज का निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत; 59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस