ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिष पी खुराना का निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिष पी खुराना का शुक्रवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया। पी खुराना मशहूर एस्ट्रोलॉजर थे, वे दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले 2 दिनों से पी खुराना का पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

मशहूर एस्ट्रोलॉजिस्ट थे पी खुराना

आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना मशहूर एस्ट्रोलॉजिस्ट थे। पी खुराना अपने दोनों बेटों अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. आयुष्मान खुराना की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में उन्होंने बताया, ‘हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि आयुष्मान खुराना के पिता एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का मोहाली में सुबह 10.30 बजे निधन हो गया. हमें इस घड़ी में साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया.’

आयुष्मान को आज किया जाना था सम्मानित

आयुष्मान खुराना को आज पंजाब यूनिवर्सिटी में उप राष्ट्रपति के ज़रिए सम्मानित किया जाना था। इसी दिन उनके पिता का निधन हो गया। आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद करीब थे। आयुष्मान ने अपने पिता के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था। पिता ने उनसे कहा था नाम की स्पेलिंग में बदलाव करने से उनके करियर को फायदा होगा।

मशहूर एस्ट्रोलॉजिस्ट थे पी खुराना

आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना भी मशहूर एस्ट्रोलॉजिस्ट थे। उन्होंने एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी कई किताबें भी लिखीं थीं। उन्होंने दो साल पहले अपनी लेगेसी शिल्पा धर को दे दी थी। उनका कहना था कि शिल्पा ने उनके द्वारी ली गई सभी परीक्षाओं को पास किया था।

पी खुराना अपने दोनों बेटों अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “बेहद दुखी मन से आपको बताया जा रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता और एस्ट्रोलॉजर पी खुराना अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आज सुबह 10:30 बजे मोहाली में अंतिम सांस ली।”

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button