अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पीने के पानी को उबालने से दूर होते है 90% माइक्रोप्लास्टिक्स जैसे हानिकारक पदार्थ

बीजिंग। iपर पेय पदार्थों के द्वारा। अब नए शोध से सामने आया है कि पीने के पानी में माइक्रोप्लास्टिक्स को कम करने का एक सरल उपाय है, इसे उबालना और छानना। कैसा हुआ रिसर्च: चीन में गुआंगजौ मेडिकल यूनिवर्सिटी और जिनान यूनिवर्सिटी की एक टीम ने मृदु जल और नल के कठोर पानी (जिसमें खनिज अधिक होते हैं) दोनों पर परीक्षण किया। इनको उबालने से पहले उसमें नैनोप्लास्टिक व माइक्रोप्लास्टिक (एनएमपी) मिलाए गए और फिर दो से पांच मिनट तक उबाल लिया गया। पानी को उबालने के बाद उसे 5-10 मिनट तक ठंडा होने के बाद छाना गया। इस प्रक्रिया से 90 प्रतिशत तक एनएमपी हट गए। हालांकि पानी के प्रकार के आधार पर इस प्रक्रिया की प्रभावशीलता अलग-अलग थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button