राष्ट्रीय

असम में नाव दुर्घटना, बड़ी संख्या में लोगों के डूबने की आशंका

अलग-अलग दिशाओं में चल रही दो नावें किनारे से 100 मीटर दूर टकराईं

जोरहाट। असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में जहाज और मोटर से चलने वाली नाव के टकराने से बड़ी संख्या में लोग नदी में डूब गए। यह हादसा जोरहाट जिले के निमातीघाट के पास हुआ है, एक नाव जोरहाट के निमतीघाट से माजुली आ रही थी, जबकि दूसरी माजुली से जोरहाट जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ वो किनारे से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर था। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीमों ने बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाला, लेकिन अब भी कई लोग लापता हैं।
जानकारी मिली है कि दोनों नावों में सवार 120 लोगों में से 100 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। वे कल निमतीघट पर जाएंगे।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button