
राजीव कटारे-ग्वालियर। सर्दी के बीच अस्पतालों में हार्ट अटैक एवं ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़ गए हैं और गत वर्ष से 30-35 फीसदी मरीज ओपीडी व आईपीडी में अधिक आ रहे हैं। जेएएच (जया आरोग्य अस्पताल) में हर रोज 30 से 35 मरीज हार्ट अटैक के पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार न्यूरोलॉजी में प्रतिदिन 20 मरीज ब्रेन हेमरेज के आ रहे हैं। अस्पताल में स्थिति यह हो गई है कि मरीजों के लिए पलंग कम पड़ रहे हैं। डॉक्टरों के मानें तो सामान्य मौसम की तुलना में सर्दी के सीजन में क्लॉटिंग फैक्टर एक्टिवेट हो जाता है और नसें सिकुड़ जाने से जिन लोगों का ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरीके से नहीं हो पाता है। उनको हृदय रोग एवं ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है। सर्दियों में शारीरिक एक्टिविटी कम हो जाती है और शरीर एक्टिव नहीं रह पाता है।
पलंग पड़ रहे कम
मौसम की इस मार के बीच जेएएच में प्रबंधन द्वारा कार्डियोलॉजी में मरीजों को पलंग उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। एक साल में करीब तीस पलंग इस विभाग में बढ़ चुके हैं। यहां पर वर्तमान में 90 पलंग हैं और 120 से अधिक मरीज भर्ती हैं। न्यूरोलॉजी में भी मरीजों को भर्ती करने के लिए 25 पलंग प्रबंधन के पास थे। इन दिनों 27 से अधिक मरीज भर्ती हैं, इनमें 80 फीसदी ब्रेन हेमरेज के हैं, ऐसे में यहां पर अतिरिक्त पलंग डाले गए हैं।
क्या बरतें सावधानी
- हर हाल में ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने की कोशिश करें।
- सर्दी से बचाव के साधन अपनाएं, जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें।
- ब्लड प्रेशर व हृदय संबंधी रोगी हर रोज दवा का सेवन करें।
- दवा खाने के बाद भी ब्लड प्रेशर नॉर्मल नहीं हो रहा है तो डॉक्टर्स से परामर्श लें।
- सुबह जल्दी यानि सूरज उगने से पहले रनिंग न करें, लेकिन हर रोज कम से कम 30 मिनट व्यायाम जरूर करें।
- जिन लोगों का हीमोग्लोबिन अधिक है वह डॉक्टर्स की सलाह पर रक्तदान भी करें।
- धूम्रपान व शराब के सेवन से बचें।
3 से 4 मरीज ब्रॉड डेड के
हर रोज करीब तीन से चार मरीज ब्रॉड डेड भी आ रहे हैं। हार्ट अटैक के मरीज गत वर्ष की तुलना में 30 से 35 फीसदी अधिक हैं। इसकी प्रमुख वजह यह है कि सर्दी में क्लॉटिंग फैक्टर एक्टिवेट हो जाता है और नसें सिकुड़ जाती हैं, जिसकी वजह से हार्ट अटैक आता है। -डॉ. गौरव कवि भार्गव, हृदय रोग विशेषज्ञ जेएएच
ब्लड प्रेशर नॉर्मल रखना जरूरी
सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने से दिमाग की नस में खून पहुंचना बंद हो जाता है, जिसकी वजह से नसें नष्ट होने लगती हैं। इस प्रकार के कई केस आ रहे हैं। इस मौसम में ब्लड प्रेशर नॉर्मल रखना बहुत जरूरी है। -डॉक्टर अरविंद गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट