जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में अंधी हत्या का खुलासा : फावड़ा मारकर की थी युवक हत्या, आरोपी सहित दो नाबालिग गिरफ्तार

जबलपुर। थाना तिलवारा अंतर्गत बाजनामठ चौराहे के पास सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने युवक का शव मिला था। पुलिस ने रविवार को युवक के हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक एवं दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने राहुल चौधरी को अकेला बैठकर देखा तो चोर-चोर चिल्लाया, इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और तीनों फावड़ा का बेंट मारकर राहुल की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वह फावड़ा जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: प्यार से प्यारा मोबाइल : नवविवाहिता ने खाया जहर, बोलीं- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…

शादी में टेंट लगाने गया था मृतक

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंट्रोल रूम में पत्रवार्ता में आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया है। बताया कि राहुल पिता अशोक चौधरी (24) निवासी चूल्हा गोलाई नारायणपुर तिलवारा गोलू पटेल के टेंट हाउस में काम करता रहा। 5 मई को वह सुबह दस बजे के करीब बोलेरो वाहन में बैठकर राहुल, पूरनलाल समेत दो महिला बैठकर ग्राम डुंडवारा में नंदलाल यादव के घर शादी कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए गए। जहां से कार्यक्रम समाप्त होने पर रात 3 बजे के लगभग शास्त्री नगर चौराहा बाजनामठ के पास राहुल और पूरनलाल बोलेरो वाहन से उतर गए थे।

फावड़े का बेंट मारकर कर दी हत्या

सड़क पर दोनों को घूमते हुए देख गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने रोककर पूछताछ की तो बताया कि टेंट हाउस का काम करके लौटना बताया। कुछ देर बाद पूरन बाजनामठ के पास बनी अपनी टपरिया में चला गया। राहुल ने कहा कि साधन नहीं मिला तो मामला के घर सूपाताल चला जाएगा। राहुल चौधरी जनसुविधा सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा रहा। इस दौरान रोहित पिता देवी सिंह राजपूत (22) निवासी कौशल्या माय होम्स के पीछे खेरमाई व 2 नाबालिग निकले, जिन्होंने राहुल को चोर-चोर कहकर शोर मचाया तो राहुल ने गालीगलौज करने लगा। राहुल द्वारा गाली देने पर रोहित व उसके नाबालिग साथियों ने जमकर मारपीट की और फावड़ा का बेंट मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: बड़े पिता की हैवानियत : 14 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, जेल में हैं पीड़िता के माता-पिता

हत्या में प्रयुक्त फावड़ा किया जब्त

पुलिस की गठित टीम ने हत्या मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें रोहित अपने साथियों के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने तीनों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा का बेंट जब्त करते हुए तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button