ताजा खबरराष्ट्रीय

अहमदाबाद में हादसा : पाउडर कोटिंग फैक्ट्री में विस्फोट, दो लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक पाउडर कोटिंग फैक्ट्री में सोमवार को विस्फोट की वजह से बड़ा हादसा हो गया। गोदाम में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीमें पहुंची और आग पर काबू पाया।

दमकल ने पाया आग पर काबू

पुलिस के अनुसार, बंशी पाउडर कोटिंग नामक फैक्ट्री में कलर कोटिंग का काम होता था। विस्फोट इतना जबरदस्त हुआ कि आसपास कुछ इमारतों को नुकसान हुआ। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हॉट प्रोसेसिंग के दौरान हुआ विस्फोट

घटनास्थल पर पहुंचे फायर स्टेशन के अधिकारी एसएस गढ़वी ने बताया, “यह पाउडर कोटिंग फर्म थी, पाउडर कोटिंग के लिए हॉट प्रोसेसिंग की जाती है, ओवन में थोड़ा दबाव था, इसलिए विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली ‘सुप्रीम’ राहत, जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर कल दिल्ली HC सुनाएगा फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button