
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। ऐशबाग थाना क्षेत्र में खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि वैन के परखच्चे (टुकड़े) लगभग 40 से 50 फीट हवा में उछल गए और आग की भयंकर लपटें उठती नजर आईं।
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। दमकल विभाग की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
वैन के टुकड़े हवा में बिखर
दरअसल, यह पूरी घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित फातिमा बी की मस्जिद के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और फिर एक जोरदार धमाके के साथ वैन में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि कार के टुकड़े हवा में बिखर गए।
ब्लास्ट के बाद मची अफरा-तफरी
ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बोगदा पुल से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
फिलहाल, कार में आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, एलपीजी लीकेज के कारण यह घटना हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मैहर में लोकायुक्त की कार्रवाई : तहसील कार्यालय में आरआई को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से मांगी थी घूस