अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान में रैली के दौरान ब्लास्ट, 20 की मौत; 50 से ज्यादा घायल, देखें VIDEO

पेशावर। रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में एक कट्टरपंथी राजनीतिक और मुस्लिम नेता के समर्थकों की रैली में बम विस्फोट हुआ। इसमें लगभग 20 की मौत और 50 से अधिक घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्रांत के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर नजीर खान ने बताया कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी (JUI-F) का कार्यकर्ता सम्मेलन बाजूर जिले की राजधानी खार के बाहरी इलाके में हो रहा था, सभी यहां विस्फोट हुआ।

नजीर के मुताबिक, कुछ घायलों को गंभीर हालत में शहर के मुख्य अस्पताल ले जाया गया है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मौलाना फजलुर रहमान नाम के एक नेता ने ये कार्यकर्ता सम्मेनन बुलाया था।

इलाके की घेराबंदी

पाक मीडिया के अनुसार, ये विस्फोट जेयूआई-एफ के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट दुबई मोड के पास हुआ है। पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में करीब 50 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। ‘रेस्क्यू 1122′ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button