ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर ग्राहक ढूंढकर 1859 का टिकट 4500 में कर रहे ब्लैक

भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी का पीपुल्स समाचार ने किया भंडाफोड़

शुशांत पांडे-ग्वालियर। लंबे अर्से बाद ग्वालियर में होने जा रहे भारत-बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी शुरू हो गई है। कालाबाजारी करने वाले फैंस की पसंद का नाजायज फायदा उठाकर मैच के टिकट दोगुने से ज्यादा दामों पर ब्लैक कर रहे हैं।

पीपुल्स समाचार ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। ऑनलाइन मिले क्लू के बाद एक ब्लैकर से टिकट की खरीद फरोख्त शुरू की। हमने एक युवक से टिकट की मांग की, जिसमें उसने खुलकर टिकट ब्लैक होने की बात कही और फिर 3098 का टिकट 5500 में और 1859 वाला साढ़े चार हजार का बताया। इतना ही नहीं उसने वीवीआईपी पास का रेट भी बताया।

इंदौर की घटना से सबक नहीं, इंटेलिजेंस फेल

इंदौर में इसी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी हुई थी। ऐसे में असली के साथ-साथ नकली टिकट भी बाजार में आ गए थे।मैच के दिन स्टेडियम के बाहर हंगामा हो गया था।

कालाबाजारी करने वाले सोशल मीडिया का ऐसे ले रहे सहारा

सोशल मीडिया पर टिकट के फोटो स्टोरी में लगाकर मैच न देखने की मजबूरी बताकर ग्राहक ढूंढे जाते हैं। जैसे ही क्रिकेट मैच के शौकीन संपर्क करते हैं तो टिकट का भाव लगना शुरू हो जाता है।

ब्लैकर से बातचीत

  • रिपोर्टर: वीवीआईपी एक्सेस वाला टिकट कितने का है?
  • ब्लैकर: 15 हजार रुपए का है।
  • रिपोर्टर: कितने लोग जाएंगे?
  • ब्लैकर: एक
  • रिपोर्टर: कम से कम वाला कितने का है?
  • ब्लैकर: 4000 रुपए का है
  • रिपोर्टर: भैया मैं बाहर हूं ऑनलाइन पेमेंट करा दूं? कहां मिलेगा टिकट?
  • ब्लैकर : 3098 वाला टिकट है 5500 का और 1859 का 4500, आप मेरी ओल्ड हाईकोर्ट वाली शॉप पर भेज दो। अच्छा टिकट 5500 वाला नौ हजार का है। तीन हजार वाला 5500 का है। वीवीआईपी वाला 15 हजार का है।
  • रिपोर्टर: आपका शॉप कहां पर है, कहां से टिकट लूं?
  • ब्लैकर: आप मुझे वॉट्सऐप पर हाय लिखकर भेजें, मैं एड्रेस देता हूं।
  • रिपोर्टर: मुझे टिकट के फोटो और भेज दो आप!
  • ब्लैकर: बिल्कुल
  • ( पीपुल्स समाचार के पास टिकट ब्लैक करने वाले युवक से बातचीत की ऑडियो क्लिप व वॉट्सऐप चैट सुरक्षित है)

मैच के टिकट ब्लैक करने वालों पर होगी कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। -अरविंद सक्सेना, एडीजी ग्वालियर जोन

संबंधित खबरें...

Back to top button