ताजा खबरभोपाल

मध्यप्रदेश में भाजपा का मिशन 29, रामलला के बहाने घर-घर देंगे दस्तक

संगठन बैठक: हारी हुई सीटों के साथ ही अबकी बार छिंदवाड़ा में भी कमल खिलाने का लक्ष्य

सीहोर। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने से उत्साहित भाजपा अब लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर कमल खिलाने के अभियान में जुट गई है। विधानसभा चुनावी नतीजों के हिसाब से भाजपा को जिन आधा दर्जन संसदीय क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है, छिंदवाड़ा सहित उन सीटों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। इन क्षेत्रों में जनाधार क्यों खिसका उन कारणों पर भी चिंतन किया गया। बैठक में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए घर-घर दस्तक और बाद में मंदिर के मुद्दे पर जनसंपर्क करने की चर्चा भी की गई। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा संसदीय दल के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया ने वरिष्ठ नेताओं को संबोधित किया।

मोदी की गारंटी की गाड़ी हर जगह पहुंच रही : कविता

प्रदेश महामंत्री एवं सांसद कविता पाटीदार ने मीडिया को बैठक का ब्योरा देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की समीक्षा और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। मोदी की गारंटी की गाड़ी हर जगह जा रही है। हारे हुए बूथों को जीतने की रणनीति के साथ ही सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं की जवाबदारी भी तय की जा रही है। उन्होंने बताया कि बूथ की संरचना और संगठन के कार्यक्रम निचले स्तर तक पहुंचाने को लेकर भी विमर्श हुआ।

शिवराज-जामवाल भी पहुंचे

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को भी पहुंचना था लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। हालांकि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग सहित केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व वीरेंद्र खटीक मौजूद थे।

हारे हुए बूथों पर फोकस

मीडिया से चर्चा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर थी। आगामी चुनाव की दृष्टि से सभी हारे हुए बूथों को जीतना और जीतने वाले हर बूथ पर 10 फीसदी वोट शेयर बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। हर बूथ पर जीतना हमारा उद्देश्य है। केंद्र सरकार की योजना के हितग्राहियों से सीधा संपर्क किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में हम प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे। छिंदवाड़ा में भी इस बार कमल खिलेगा। इसी के लिए हम जीत रणनीति बना रहे हैं। – शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम बैठक में चुनाव के लिए विचार मंथन किया गया। कांग्रेस मुस्लिम वोटों और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस राम, हिंदू और राष्ट्र विरोधी है। – अरविंद भदौरिया, पूर्व मं

संबंधित खबरें...

Back to top button