भोपालमध्य प्रदेश

कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में हुआ घाटा सहन नहीं कर पाया युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या

मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित सौम्या फॉरच्यून हेरिटेज में कल गुरुवार रात कोल्ड ड्रिंक फैक्टरी के पार्टनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भोपाल। कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन की वजह से व्यवसाय में हुए घाटे ने एक और जिंदगी छीन ली। राजधानी के मिसरोद इलाके में रहने वाले एक युवक ने आर्थिक तंगी से जुझते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित सौम्या फॉरच्यून हेरिटेज में कल गुरुवार रात कोल्ड ड्रिंक फैक्टरी के पार्टनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है। पड़ोसियों व दोस्तों के बयानों की माने तो व्यवसाय में घाटा होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद परिजन समेत अन्य परिचितों के बयान दर्ज किए जाएगे। इसके बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि रमाकांत वर्मा पिता हेमराज वर्मा (30 वर्ष) फ्लैट नंबर ए-5/503, सौम्या फॉरच्यून हेरिटेज, 11 मील मिसरोद में रहते थे। वे अपनी पत्नी के साथ रहते थे, लेकिन रक्षाबंधन में उनकी पत्नी मंडीदीप अपने मायके गई हुर्इं थी। गुरुवार रात करीब 8 बजे वह मायके से घर लौटी तो रमाकांत फ्लैट का दरवाजा नहीं खोल रहे थे। बार-बार कॉल करने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

घटना की जानकारी उनकी पत्नी ने रिश्तेदार सुमित वर्मा को दी। सुमित वर्मा भी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर कमरे में रमाकांत का शव रस्सी के फंदे पर पंखे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल पार्टी को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल के निरीक्षण में सुसाइड नोट नहीं मिल सका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button