राष्ट्रीय

अंधेरी ईस्ट उपचुनाव: BJP ने उम्मीदवार का नाम लिया वापस, उद्धव खेमे की होगी एकतरफा जीत!

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की मुंबई अंधेरी सीट से मुर्जी पटेल की उम्मीदवारी वापस ले ली है। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में यह घोषणा की। इसके साथ ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की ऋतुजा लटके के निर्विरोध विधायक चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। अंधेरी उपचुनाव में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है।

राज ठाकरे ने की थी ये अपील

भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, BJP मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी और उनके उम्मीदवार मुर्जी पटेल नामांकन वापस ले लेंगे। भाजपा से अपना कैंडिडेट वापस लेने की अपील मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिंदे गुट के विधायक शिवप्रताप सरनाईक ने की थी।

दिवंगत नेता को इस प्रकार दें श्रद्धांजलि- राज ठाकरे

राज ठाकरे ने पत्र में आगे लिखा, राकेश लटके एक अच्छे कार्यकर्ता थे। बीजेपी उनकी पत्नी के सामने उम्मीदवार ना उतारे और उन्हें विधायक बनने दे। उन्होंने आगे लिखा, ऐसा करने से बीजेपी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दे सकती है।

ऋतुजा लटके दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं। लटके के मई में आकस्मिक निधन से यह सीट रिक्त हुई है। इसके लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। कांग्रेस और एनसीपी ने भी ऋतुजा के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का ऐलान किया है।

देवेंद्र फंडण्वीस ने दिया था ये जवाब

राज ठाकरे के इस पत्र पर जवाब देते हुए देवेंद्र फडण्वीस ने कहा, राज ठाकरे ने अच्छी भावना से मुझे पत्र लिखा है लेकिन फैसला मैं अकेला नहीं ले सकता। पार्टी के सभी बड़े नेताओं और सीएम से बात कर फैसला लिया जाएगा। वहीं, अब महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है। वहीं सरकार ने उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button