ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मठ-मंदिर और स्कूलों में जाकर गुरु की वंदना करेंगे भाजपाई

गुरुपूर्णिमा पर साधु-संत, शिक्षकों का सम्मान

भोपाल। सत्ता-संगठन के नेताओं ने इस बार गुरुपूर्णिमा पर 21 जुलाई को मठ- मंदिरों सहित शासकीय और निजी स्कूलों में गुरुजनों के सम्मान का कार्यक्रम बनाया है। भाजपा कार्यकर्ता इस दिन मंडल स्तर पर गुरुजनों का शाल-श्रीफल व अंग वस्त्र से सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में साधु-संत, गुरुजन, शिक्षक और रिटायर्ड शिक्षकों के अलावा पूर्व छात्रों को भी बुलाया जाएगा।

शासकीय स्तर पर भी स्कूल शिक्षा विभाग ने दो दिनी आयोजन के लिए एक दिन पहले से तैयारी के निर्देश जारी किए हैं। भाजपा ने अपने संगठन के सभी 57 जिलों में मंडल स्तर पर गुरुपूर्णिमा कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है। इसमें कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है।

शाल-श्रीफल से होगा सम्मान

कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी बताते हैं कि जिले के सभी मंडलों में गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाने की तैयारी है। इस मौके पर मठ-मंदिरों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता गुरुजनों का सम्मान करेंगे। स्कूलों में जाकर शिक्षकों का शालश्रीफ ल से अभिनंदन करेंगे।

सरस्वती वंदना व प्रार्थना सभा

भाजपा सूत्रों का कहना है कि समाज में गुरु परंपरा बनाए रखने के लिए गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाने की तैयारी की गई है। 21 जुलाई को स्कूलों में प्राचार्य, शिक्षक और पूर्व शिक्षकों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रार्थना सभा व सरस्वती वंदना कार्यक्रम के साथ ही स्कूली बच्चों को इस दिन का महत्व समझाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button