जबलपुर। मध्य प्रदेश में सियासत शांत नहीं हो रही है। जबलपुर में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा की तरफ से आज जिला कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। मंगलवार को विवेक तन्खा की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने केस फाइल किया है।
मेरा मानना है कि महत्त्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों को न्यायालीन सम्बन्धी मामलों में बिना समझे या जाने तथ्यहीन एवं अनर्गल बयान नहीं करना चाहिए, इससे न केवल न्यायालय की प्रतिष्ठा धूमिल होती है, वरन जनता भी गुमराह होती है २/२
— Vivek Tankha (@VTankha) January 4, 2022
ये भी पढ़ें: मानहानि नोटिस पर माफी का समय खत्म, विवेक तन्खा 3 जनवरी को हाईकोर्ट में पेश करेंगे प्रकरण
सच और झूट का निराकरण न्यायालय करेगा: तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा, मैंने जिन तीन महानुभाव को मानहानि का नोटिस भेजा था उनके विरुद्ध Cri compliant केस आज जबलपुर sessions कोर्ट में फाइल कर दिया। सच और झूट का निराकरण न्यायालय करेगा। शीघ्र 10 करोड़ का मानहानि दिवानी प्रकरण भी फाइल हो जाएगा।
मेरा मानना है कि महत्त्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों को न्यायालीन सम्बन्धी मामलों में बिना समझे या जाने तथ्यहीन एवं अनर्गल बयान नहीं करना चाहिए, इससे न केवल न्यायालय की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। वरन जनता भी गुमराह होती है।
तन्खा पर की थी टिप्पणी
ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पर टिप्पणी की गई थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया था। विवेक तन्खा ने माफी मांगने के लिए तीन दिन की मोहलत दी थी। जिला कोर्ट में जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी।