भोपालमध्य प्रदेश

मैं कांग्रेस को इतिहास याद दिलाना चाहता हूं : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया हों, कमलनाथ हों या घोर विरोधी आरएसएस थॉट के देशभक्तों के दिग्विजय सिंह हों, मैं उनको इतिहास याद दिलाना चाहता हूं। नेहरू जी ने कहा था डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी से कि मैं इस जनसंग को कुचलकर रखदूंगा। तब डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ के बारे में जेल से कहा था नेहरू जी मुझे यह तो नहीं पता कि जनसंघ कब कुचला जाएगा। लेकिन यह मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिसके दिमाग में यह विचार आया है उस विचार को हम इस देश से जरूर समाप्त कर देंगे। और आज कांग्रेस रूपी विचार समाप्त हो रहा है।

‘कांग्रेस पूर्वजों को याद कर ले’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पूर्वजों को याद कर ले। यह वही इंदिरा गांधी हैं, जिनके नेतृत्व में आपके पूर्वज के तौर पर उन्होंने इस देश के अंदर इमरजेंसी लगाकर भारत के लोकतंत्र की हत्या की थी। इसी आरएसएस पर एक बार नहीं दो-दो बार प्रतिबंध लगाने का काम किया है। लेकिन देशभक्त समाज के लिए, देश के लिए काम करने वाले लोगों पर जब कोई इस प्रकार के प्रहार करता है तो वो और आगे बढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को बताया सर्कस, बोले- कहीं मां-बेटा की पार्टी तो कहीं पिता पुत्र की…

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि इसलिए इतिहास याद कर लो चाहे वो कमलनाथ हों, भूरिया हों या कोई भी हों इतिहास को देखकर बात करेंगे तो मुझे लगता है कि आपको समझ में आएगा कि देश का इतिहास क्या कहता है। और जो इतिहास भूल जाते हैं वो सब कुछ भूल जाते हैं। इसलिए इतिहास को देखकर काम करेंगे तो अच्छा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button