ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा संकल्प पत्र : मप्र से सबसे ज्यादा महिला संबंधी, रोजगार के सुझाव

केंद्रीय घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक आज, विजन-2047 और आर्थिक शक्ति बनाने पर फोकस

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे भाजपा के संकल्प पत्र में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से लाखों की संख्या में लोगों के सुझाव मिले हैं। दिल्ली में केंद्रीय घोषणा पत्र समिति की अगली बैठक 4 अप्रैल को बुलाई गई है। मप्र के 29 लोकसभा क्षेत्रों से मिले सुझावों में बड़ी संख्या में कॉमन भी हैं। इनमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने, रोजगार संबंधी और महिला रोजगार के सुझाव सबसे ज्यादा मप्र से शामिल हैं।

मप्र भाजपा ने अलग-अलग जिलों में लगाई 1200 सुझाव पेटियों और गांव-गांव में घुमाए गए 58 प्रचार रथों के जरिए भी पब्लिक ने हजारों की संख्या में सुझाव दिए हैं। ई-मेल, नमो एप और मिस्ड कॉल के माध्यम से डिजिटली जो सुझाव मिले वे सभी सीधे केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सुझावों को हमने केंद्रीय कार्यालय दिल्ली भेजा है।

गांव-गांव घूमे रथ

भाजपा के संकल्प पत्र में विजन 2047 की झलक रहेगी। घोषणा पत्र समिति में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। समिति की एक बैठक हो चुकी है। पेटियों और गांव- गांव घूमे रथों के जरिए जो सुझाव मिले हैं , उन सभी को भी केंद्रीय समिति को भेज दिया गया है। प्रदेश में जिला मुख्यालय और ब्लाक स्तर पर सुझाव पेटियां लगाई गई थीं। इनके अलावा ईमेल, वाट्सएप, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सुझाव मिले हैं। इन सभी में से कई सुझाव कॉमन हैं।

स्क्रूटनी के बाद ड्रॉफ्ट में करेंगे शामिल

संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं जबकि संयोजक केंद्रीय मंत्रीद्वय निर्मला सीतारमन और सह संयोजक पीयूष गोयल हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि संकल्प पत्र जनसुझावों के आधार पर होना चाहिए। संकल्प पत्र टोली मप्र सहित अन्य राज्यों से मिले सुझावों की स्क्रूटनी के बाद उन्हें फाइनल ड्रॉफ्ट में शामिल करेगी। सभी राज्यों में ऐसा किया गया है।

ये मिले कॉमन सुझाव

  • विश्वकर्मा योजना तो है लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाएं।
  • किसानों के लिए खेती फायदे का धंधा बनाएं, एमएसपी पर रुख स्पष्ट हो।
  • मप्र में महिलाओं के प्रति अपराध कैसे कम हों इस पर केंद्र दीर्घकालीन उपाय लागू करे।

संबंधित खबरें...

Back to top button