ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, 9 नामों का ऐलान, जीरपुर से पूनम शर्मा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय…

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति से स्वीकृत इस सूची में 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वे इस प्रकार हैं।

दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। मतदान 5 फरवरी को होगा जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।

9 उम्मीदवारों को उतारा

  • बवाना (एससी) से रविंद्र कुमार (इंद्रज)
  • वजीरपुर से पूनम शर्मा
  • दिल्ली कैंट से भुवन तंवर
  • संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी
  • ग्रेटर कैलाश से शिखा राय
  • त्रिलोकपुरी (एससी) से रविकांत उज्जैन
  • शाहदरा से संजय गोयल
  • बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ
  • गोकलपुर (एससी) से प्रवीण निमेष

बीजेपी ने 68 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार

इससे पहले, भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 29-29 प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी की थी। इसके बाद जारी तीसरी सूची में एक उम्मीदवार की घोषणा की थी। इस प्रकार भाजपा अब तक 68 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। भाजपा ने शेष बची दो सीट में एक सीट सहयोगी जनता दल (यूनाईटेड) को और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी है। जद (यू) ने बुराड़ी से शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। लोजपा ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

गठबंधन में सिर्फ एक सीट मिलने के बारे में पूछे जाने पर जद यू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब सीटों का बंटवारा हो गया है। उन्होंने कहा, ”राजग मिलकर यह चुनाव लड़ेगा और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बाहर करके रहेगा।”

संबंधित खबरें...

Back to top button