
भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम को दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंच गए हैं। उनका स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अगवानी की। वे कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पहले जेपी नड्डा आज देर शाम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएम शिवराज के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री मोहन यादव आदि मौजूद रहें।
कार्यकर्ताओं की ली बैठक
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भोपाल में लाल परेड मैदान से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों में भ्रम फैलाने के लिए महंगाई का झूठ फैलाते हैं। नड्डा ने कहा कि मॉर्गन स्टेनले की रिपोर्ट साफ करती है कि दुनिया में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत ही है।
9 साल में देश की तस्वीर बदली है : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- जो आपने 9 साल… सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आपने योगदान किया है। इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम के माध्यम से, 9 साल में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरीके से देश की तकदीर और तस्वीर बदली है, इसे घर-घर पहुंचाने का काम आपने किया है।
नीतियां को शिवराज सरकार ने धरती पर उतारा : नड्डा
जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि जो नीतियां प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रतिपादित हुईं, उसको धरती पर उतारने का काम सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किया है। आप सभी ने घर-घर जाकर, संपर्क बनाकर भारतीय जनता पार्टी का संदेश पहुंचाया है। आप सभी लोगों ने इस एक महीने में अथक प्रयास किया है, इसके लिए मैं आपको विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।
प्रधानमंत्री ने राजा भोज की नगरी को चुना
जेपी नड्डा ने कहा- ये हम सब का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजा भोज की नगरी भोपाल को चुना है, यहां से वो संगठन को भी और पूरे देश के कार्यकर्ताओं को भी संदेश देंगे। इसी आयाम से कार्यक्रम जुड़ा है ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ मोदी जी जो अभी यूएस की यात्रा करके आए हैं, इजिप्ट की यात्रा करके आए हैं, देश का गौरव बढ़ाया है। मिस्र ने अभी कल ही अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के परिवार को दी जाने वाली निधि 5 हजार से बढ़ाकर 8 हजार की जाएगी।
#भोपाल : #बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपी_नड्डा भोपाल पहुंचे, लाल परेड मैदान पर आयोजित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, #मोदी_सरकार के 9 साल की उपलब्धियां दर्शाई गई हैं प्रदर्शनी में, सीएम #शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष #वीडी_शर्मा भी साथ, देखें #VIDEO @JPNadda @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/CQC13wgm86
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2023
पीएम का रोड शो कैंसिल
मौसम खराब होने की संभावना की वजह से पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री के रोड शो की परमिशन PMO की ओर से नहीं मिली थी। हालांकि, बाद में BJP के संगठन के अनुरोध पर रोड शो के लिए राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक की परमिशन दे दी गई थी।
भोपाल में अब पीएम के दो ही कार्यक्रम
- पहला : दो वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
- दूसरा : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।
