
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले के दौरे पर हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज सीएम ने वन्य प्राणियों के हमले से मौत होने पर मुआवजे की राशि को दोगुना करने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने कहा कि घायलों का इलाज करवाया जाएगा और परिवार का ख्याल भी रखेंगे। इसके साथ ही सीएम ने सपत्नीक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार किया।
सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान का बयान , वन्यप्राणियों के हमले से मौत होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख की जगह अब 8 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।@ChouhanShivraj #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hjpZDoiAR7
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 14, 2022
घटनाएं न हो इसके लिए चलाएंगे अभियान
सीएम शिवराज ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, मैं हमारे उन भाइयों और बहनों के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिनके सहयोग के कारण जंगल और वन्य प्राणी बचे हैं। शहडोल संभाग और विंध्य में जनता ने वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए बलिदान भी दिया है। वन्य प्राणी बच रहे हैं यह जरूरी भी है, क्योंकि प्रकृति में संतुलन रहना चाहिए।
धरती सबके लिए हैं। लेकिन, कभी-कभी वन्य प्राणियों के हमले के कारण कुछ भाई-बहन अपना जीवन बलिदान कर देते हैं। हमें उनकी चिंता करनी चाहिए। हमारा पूरा प्रयत्न रहेगा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए गए हैं।
सीएम बोले- 4 लाख की जगह अब 8 लाख की सहायता राशि देंगे
सीएम ने कहा कि अगर वन्य प्राणी के हमले में किसी इंसान की मृत्यु होती है तो अभी केवल 4 लाख रुपए की राशि दी जाती है। मैं उस राशि को बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर रहा हूं। उस परिवार का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम घायल के इलाज और क्षतिपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करेंगे।
सीएम ने किया बाघों का दीदार
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने आज सपत्नीक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार किया। बांधवगढ़ के जैव विविधता केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया। आजीविका मिशन से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्वनिर्मित उत्पाद मुख्यमंत्री को भेंट किया।