
भाजपा सांसद और अभिनेत्र किरण खेर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा- मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं।
I have tested positive for Covid. So anyone who has come in contact with me please get yourself tested.
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) March 20, 2023
कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने बढ़ाई चिंता
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।
भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।
12 देशों में पाया गया XBB 1.16 वैरिएंट
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक विपिन एम वशिष्ठ ने कहा कि नया XBB 1.16 वैरिएंट अब तक कम से कम 12 देशों में पाया गया है। जिसमें भारत में सबसे ज्यादा मामले हैं, इसके बाद अमेरिका, ब्रुनेई, सिंगापुर और यूके हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- भारत में पिछले 14 दिनों में मामलों में 281 फीसदी की वृद्धि हुई है और मौतों में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।
XBB 1.16 वैरिएंट के लक्षण
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- थकान
- गले में खराश
- नाक बहना और खांसी
- पेट दर्द
- बेचैनी
- दस्त