
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज इंदौर पहुंचे। वे सुबह स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा वे 56 दुकान पहुंचकर वहां नाश्ता किया। यादव शनिवार रात को इंदौर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सीधे होटल के रवाना हो गए।
56 दुकान पर पी शिकंजी
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री यादव सुबह 9 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, यहां जी-20 की इंदौर में होने वाली तीन दिवसीय समिट की समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में होगा और उन्हें शहर के पुरात्तव महत्व के भवनों को दिखाने भी ले जाया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री निरीक्षण और नाश्ता करने के लिए 56 दुकान पहुंच गए। यहां उन्होंने काजू बर्फी खाई और शिकंजी पी। इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने उन्हें इंदौर की सफाई व्यवस्था की जानकारी दी।
#इंदौर : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में #जी_20 की समीक्षा #बैठक में शामिल होने के बाद #BJP के नवनियुक्त मध्य प्रदेश #चुनाव_प्रभारी #भूपेंद्र_यादव पहुंचे 56 दुकान, उन्होंने #काजू_बर्फी खाई और #शिकंजी पी, इस दौरान #कलेक्टर इलैया राजा टी और #निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने दी उन्हें #इंदौर… pic.twitter.com/hhciRfzV1O
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 9, 2023
छात्र-छात्राओं के साथ करेंगे संवाद
केंद्रीय मंत्री यादव दोपहर को आईआईएम इंदौर में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे। यादव दोपहर को ही यहां स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यादव शाम को इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे।
#इंदौर: प्रदेश #BJP के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री #भूपेंद्र_यादव पहुंचे इंदौर, एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजय_वर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष #विष्णुदत्त_शर्मा ने किया स्वागत, कल दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल देखें PHOTO@byadavbjp… pic.twitter.com/BpJr9QO8qf
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 8, 2023