मुंबई। बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दोनों को जोधपूर में स्पॉट किया गया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों शादी के लिए वेन्यू देखने गए होंगे। एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आलिया और रणबीर साथ में नजर आ रहे हैं।
जोधपुर में हुए स्पॉट
आलिया और रणबीर को जोधपुर में एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान रणबीर ब्राउन कलर के आउटफिट में थे। वहीं आलिया ने जींस के साथ क्रॉप टॉप और ग्रीन-व्हाइट जैकेट कैरी किया था। उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे और मास्क पहना हुआ था। फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।
https://www.instagram.com/p/CUSenNHI4xA/?utm_source=ig_web_copy_link
लंबे समय से लग रहे कयास
यह पहली बार नहीं है जब कपल की शादी की चर्चा हो रही है इससे पहले भी कई बार इस तरह की अफवाहें उड़ी हैं। अभी तक इस बारे में दोनों परिवारों की ओर से कोई जानकारी नहीं है। 28 सितंबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन भी है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि वह अपना जन्मदिन यहां सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हैं।
https://www.instagram.com/p/CUT76pnoclx/?utm_source=ig_web_copy_link
जयपुर पहुंचने पर भी छिड़ी थी चर्चा
2021 न्यू ईयर के मौके पर आलिया और रणबीर अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर गए थे। तब भी यही कहा गया था कि वे शादी का वेन्यू फिक्स करने पहुंचे हैं। हालांकि ये खबरें झूठी निकली। उन्होंने वहां न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था।