ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में BJP विधायक दल की बैठक कल, CM का सस्पेंस होगा खत्म, विधायकों को भेजा आमंत्रण; कार्यालय में की आकर्षक साज-सज्जा और लाइटिंग, देखें VIDEO

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार सोमवार शाम को भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। दल का नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए सभी विधायकों को आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।

बैठक के लिए सभी विधायकों को भेजा आमंत्रण

विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से सभी विधायकों को आमंत्रण भेजा गया है। साथ ही विधायकों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने गनमैन, सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में एंट्री देने के लिए अनुरोध न करें। साथ ही बैठक के पहले मीडिया से चर्चा करने से बचने का भी अनुरोध किया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3:30 बजे विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। दोपहर 3:50 से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी।

भाजपा कार्यालय में आकर्षक साज-सज्जा और लाइटिंग

भोपाल में सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बैठक की पूर्व संध्या पर आकर्षक साज-सज्जा और लाइटिंग की गई हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार शाम को कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

तीनों पर्यवेक्षक, शिवराज समेत 163 नवनिर्वाचित विधायक रहेंगे मौजूद

भाजपा की प्रदेश इकाई के अनुसार, शाम चार बजे प्रारंभ होने वाली बैठक में केंद्रीय संगठन की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी 163 नवनिर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे। बैठक में मौजूदा मुख्यमंत्री एवं बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा और प्रदेश संगठन के जिम्मेदार नेता भी मौजूद रहेंगे।

कैलाश विजयर्गीय को महत्वपूर्ण दायित्व मिलने की संभावना

इस बीच नए मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुरैना जिले के दिमनी से नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी लिया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं इंदौर एक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कैलाश विजयर्गीय को भी महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने की संभावना है। नरसिंहपुर विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की दावेदारी भी सामने आई है। बैठक में पूर्व सांसद एवं सीधी से विधायक रीति पाठक, जबलपुर पश्चिम सीट से विधायक राकेश सिंह और गाडरवारा विधायक राव उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे, जो हाल में लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर आए हैं।

नई सरकार की तस्वीर होगी साफ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 230 सीटों में से 163 सीट पर विजय हासिल की है। सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही राज्य की नई सरकार के गठन को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी। सरकार के गठन के दौरान वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 29 सीटों पर पार्टी की जीत के लक्ष्य को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए जातिगत, राजनीतिक, क्षेत्रीय और अन्य समीकरणों को भी साधने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें- भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को देवर ने पीटा, CM शिवराज ने मुलाकात कर जाना हाल, महिला बोलीं- मैं भैया के साथ हूं

संबंधित खबरें...

Back to top button