भोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री आवास पर BJP विधायक दल की बैठक शुरू, पेसा एक्ट से लेकर सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर होगा मंथन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक शुरू हो गई है। बता दें कि पेसा एक्ट, पार्टी प्रोग्राम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास-भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ जनजातीय गौरव यात्रा से लेकर सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

भाजपा सतत संपर्क वाली पार्टी है : गृह मंत्री

प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बाकी दल विधानसभा सत्र होने पर ही विधायक दल की बैठक बुलाते हैं। भाजपा सतत संपर्क वाली पार्टी है। जनता की सेवा वाली पार्टी है। नवाचार करती है। विधायकों की बैठकें होती रहती हैं। पेसा एक्ट, आगामी निकलने वाली यात्राएं, पार्टी के कार्यक्रम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास आदि को लेकर मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

विधानसभा सत्र को लेकर हो सकती है चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से किए गए घर-घर संपर्क, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और संगठन के कार्यक्रम आदि लेकर विधायकों से बैठक में जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button