राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या, टीमसी पर लगाए आरोप

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में आज को बीजेपी के एक नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भगवानपुर इलाके में एक कॉलेज के पास केलेघई नदी के किनारे शंभु मैती नाम के व्यक्ति का शव मिला। जिसके शरीर पर चाकू के घाव के कई निशान थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी घटना

भगवानपुर के बीजेपी के विधायक रवींद्रनाथ मैती ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर समर्थन पाने वाले गुंडों ने मोहम्मदपुर गांव में मध्यरात्रि को शंभु को घर से बाहर निकलने के लिए कहा और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के 8-9 महीने बाद भी टीएमसी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा रही है।

सत्ता पक्ष की गुटबाजी सामने आ रही

गौरतलब है कि जिले में बार-बार सत्ता पक्ष की गुटबाजी की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले दोनों गुटों के नेताओं ने विजया सम्मेलन के मंच पर एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था। शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से पूर्व मेदिनीपुर जिला तृणमूल में अखिल गिरि- उनके बेटे सुप्रकाश गिरि और तरुण जाना के बीच काफी विवाद हुआ था, हालांकि बाद में वे एक साथ ही दिखाई दिए थे।

राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button