पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में आज को बीजेपी के एक नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भगवानपुर इलाके में एक कॉलेज के पास केलेघई नदी के किनारे शंभु मैती नाम के व्यक्ति का शव मिला। जिसके शरीर पर चाकू के घाव के कई निशान थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Shambhu Maiti, BJP's shakti kendra pramukh of Chandipur assembly, was abducted from the road by TMC miscreants & brutally beaten to death.
Even during the auspicious festivities, TMC try to keep people in an environment of fear by continuing bloodshed! pic.twitter.com/qdBkrXlGZC
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) November 7, 2021
पहले भी हो चुकी घटना
भगवानपुर के बीजेपी के विधायक रवींद्रनाथ मैती ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर समर्थन पाने वाले गुंडों ने मोहम्मदपुर गांव में मध्यरात्रि को शंभु को घर से बाहर निकलने के लिए कहा और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के 8-9 महीने बाद भी टीएमसी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा रही है।
सत्ता पक्ष की गुटबाजी सामने आ रही
गौरतलब है कि जिले में बार-बार सत्ता पक्ष की गुटबाजी की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले दोनों गुटों के नेताओं ने विजया सम्मेलन के मंच पर एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था। शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से पूर्व मेदिनीपुर जिला तृणमूल में अखिल गिरि- उनके बेटे सुप्रकाश गिरि और तरुण जाना के बीच काफी विवाद हुआ था, हालांकि बाद में वे एक साथ ही दिखाई दिए थे।