ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा का हाईटेक कैंपेन: फर्स्ट टाइम वोटर्स को लुभाने के लिए विदेशों से कॉल

NRI मप्र में बसे परिवारों से कर रहे वर्चुअल मीटिंग

राजीव सोनी- भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में यह पहला मौका है जब भाजपा ने प्रचार के लिए अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की टोलियों को भी मैदान में उतार दिया है। करीब दो दर्जन देशों में काम कर रहे भाजपा के विदेश विभाग से जुड़ी एनआरआई टोलियां प्रदेश के फर्स्ट टाइम वोटर्स को लुभाने में जुटी हैं। मप्र में इस बार 22 लाख से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर्स जुड़े हैं। अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, सिंगापुर, कनाडा, हांगकांग, रूस, और स्वीडन-डेनमार्क जैसे देशों से ” ग्लोबल काल-ए-थॉन ” प्रोग्राम के माध्यम से करीब 250 एनआरआई इस मुहिम में जुटे हैं। वे युवा वोटर्स को जोड़े रखने उन्हें उनके कॅरियर में मदद का ऑफर भी दे रहे हैं।

इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में परिजनों के साथ एनआरआई की वर्चुअल बैठकें हो चुकी है। एनआरआई परिवार के साथ चाय पर चर्चा और वर्चुअल बैठकों का सिलसिला भी चलाया जा रहा है । हांगकांग, इंडोनेशिया और अमेरिका से आए भाजपा विदेश संपर्क विभाग के कार्यकर्ता भोपाल सहित कुछ अन्य शहरों में घूमकर एनआरआई परिवारों से रूबरू मिलकर भी कैंपेनिंग कर चुके हैं।

एनआरआई टोली सक्रिय

भाजपा नेता प्रदीप त्रिपाठी बताते हैं कि एनआरआई टोलियों ने प्रदेश के फर्स्ट टाइम वोटर्स पर फोकस किया है। दो सप्ताह के दौरान अब तक करीब 15 हजार लोगों से संपर्क किया जा चुका है। इसके अलावा विदेशों में कार्यरत लोगों की उनके परिजनों से वर्चुअल मीटिंग कर समर्थन जुटाने की मुहिम भी चल रही है।

विदेशों से प्रचार का पहला प्रयास: रोहित गंगवाल

भाजपा विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल बताते हैं कि मप्र विधानसभा चुनाव में यह अभियान पहली बार चलाया जा रहा है। इसका अच्छा रिस्पांस है, विदेशों में बसे ज्यादातर एनआरआई आईटी सेक्टर्स के हैं। कई देशों में मप्र के लोग बसे हैं उनसे काल ए थॉन अभियान से संपर्क किया जा रहा है। विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को यहां चुनावी जनसंपर्क के लिए बुलाया भी गया है। कुछ लोग वहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के नाम पर वीडियो कॉल से संपर्क कर रहे हैं।

पीएम के नाम पर मांगा वोट

मैं आईटी सेक्टर में 10 साल से काम कर रहा हूं। मेरे पास शिकागो से फोन आया जिसमें भाजपा विदेश विभाग के पदाधिकारी ने मोदीजी की योजनाएं गिनाते हुए समर्थन मांगा। 10 मिनट चर्चा हुई। -रोहित दुबे, इंदौर

भाजपा का अनूठा अभियान

मैं मूलत: भोपाल का हूं और लखनऊ में जॉब कर रहा हूं। मेरे पास भी अमेरिका से भाजपा विदेश विभाग के कार्यकर्ताओं का दो बार फोन आया। यह नया प्रयोग है। – प्रसून सक्सेना ,लखनऊ

सिंगापुर से आया कॉल

मेरे पास सिंगापुर से वीडियो कॉल आया जिसमें मोदीजी को सपोर्ट करने का आग्रह किया गया। दूसरी बार भोपाल में मेरे परिवार के अन्य सदस्यों से भी चर्चा हुई। – राहुल परसाई, नोएडा

सरकार की योजनाएं बताईं

मैं पिछले चुनाव में भी वोट कर चुका हूं। इस बार मुझे सिंगापुर से फोन आया लोकल प्रत्याशी को सपोर्ट करने। – अमित हबलानी, ग्वालियर

संबंधित खबरें...

Back to top button