ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा फैसला, जून 2024 तक बढ़ाया जेपी नड्डा का कार्यकाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के एक्सटेंशन को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। आगामी चुनाव को लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था। जिसके आखिरी दिन बीजेपी बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। बीजेपी के दिग्गज नेता जेपी नड्डा को जून 2024 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे रविवार को मंजूरी भी मिल गई है।

इस प्रस्ताव के पास होने के बाद जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है। बता दें कि जेपी नड्डा ने जून 2019 में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। इसके बाद 20 जनवरी 2020 को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए।

कार्यकाल बढ़ाने को संसदीय बोर्ड ने दी मंजूरी

दरअसल, जून 2024 तक जेपी नड्डा के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने के बीजेपी संसदीय बोर्ड के पिछले साल के फैसले का रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन ने अनुमोदन किया है। इसके साथ ही जेपी नड्डा को बड़े फैसले लेने को भी अधिकृत किया गया जिसका अप्रूवल बाद में संसदीय बोर्ड से ले सकते हैं। भाजपा के इतिहास में आज तक चुनाव की नौबत नहीं आई थी। इसी को बीजेपी आंतरिक लोकतंत्र का नाम देती है। यानी किसी एक नाम पर आम सहमति बन जाती है। इसे बहुमत का फैसला भी कहा जाता है।

बीते साल ही बढ़ाया था कार्यकाल

बता दें कि, बीजेपी ने बीते साल ही जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया था। पार्टी की तरफ से उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दे दिया गया था। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि नड्डा 2024 तक पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं। यानी कि लोकसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके बाद रविवार को पार्टी के इस ऐलान और प्रस्तावना को बीजेपी संसदीय बोर्ड ने अनुमोदित किया है।

ये भी पढ़ें- BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे PM मोदी, भारत मंडपम में विकसित भारत यात्रा पर लगी प्रदर्शनी देखी

संबंधित खबरें...

Back to top button