ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP By Election 2024 : दिग्विजय सिंह के प्रचार पर रोक लगाने की मांग, BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत

भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा बुधनी विधानसभा उपचुनाव में दौरान भड़काऊ भाषण देने की शिकायत की है। साथ ही उनके बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

भड़काऊ भाषण देने का आरोप

भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव की एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। दिग्विजय ने किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है। दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग को सौंपी शिकायत

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए, ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सके। निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

13 नवंबर को होगा मतदान

दरअसल, विजयपुर और बुधनी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता दिख रहा है। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि अब विजयपुर में 11 तथा बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गए हैं। इन दोनों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे।

मतदान दिवस पर अवकाश

राज्य शासन ने जिला श्योपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रंमाक 02 -विजयपुर एवं जिला सीहोर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 – बुधनी में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के दिन 13 नवम्बर (बुधवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।

विजयपुर में 327 एवं बुधनी में 363 मतदान केंद्र

बैठक में दल पदाधिकारियों को बताया कि उप चुनाव के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर को एवं मतगणना 23 नवम्बर को होगी। वहीं चुनाव के लिए विजयपुर में 327 एवं बुधनी में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

विजयपुर एवं बुधनी में मतदाता

  • विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 750 मतदाता, जिसमें 1,21,001 महिलाएं और 1,33,554 पुरुष शामिल हैं। वहीं 2 थर्ड जेंडर और 103 सर्विस वोटर्स हैं।
  • बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 591 मतदाता, जिसमें 1,33,280 महिलाएं और 1,43,111 पुरुष हैं। वहीं 06 थर्ड जेंडर और 194 सर्विस वोटर्स हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button