ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP प्रदेश कार्यालय में मना अमरवाड़ा जीत का जश्न, हुई आतिशबाजी, बांटी मिठाई; मुंबई से सीएम ने कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को 3,027 वोटों के अंतर से हराया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा उप चुनाव में बीजेपी की जीत पर अमरवाड़ा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आज कहा कि ये भाजपा की विचारधारा पर भरोसे की जीत है। वहीं शनिवार को अमरवाड़ा और प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया। आतिशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई।

मुंबई से सीएम ने जारी किया बयान

दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव रिजल्ट के समय मुंबई में रहे। उन्होंने मुंबई से बयान जारी करते हुए कहा कि अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत जनता के विश्वास और भाजपा की विचारधारा पर भरोसे की जीत है। ये जीत बताती है कि जनता सरकार और भाजपा संगठन पर भरोसा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे मुंबई में हैं, लेकिन उनका मन अमरवाड़ा की जीत में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ जश्न में शामिल होने का है।

इसके पहले डॉ. यादव ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई – बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया जश्न

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के विजयी होने पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मिठाई खिलाकर एवं पटाखा फोड़कर जीत की बधाई दी। इस मौके पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Amarwara By Election Result 2024 : अमरवाड़ा में खिला कमल, भाजपा 3252 वोटों से जीती; आखिरी के तीन राउंड में पलटी बाजी

संबंधित खबरें...

Back to top button