ताजा खबरराष्ट्रीय

बीजेपी ने विपक्ष को हिंदू विरोधी, ‘इंडिया’ ने संविधान बचाने पर किया फोकस

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार थमा

वाराणसी/चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए उन 57 सीट पर प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम गया, जहां एक जून को मतदान है। इनमें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों में चुनाव होंगे। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी सीट से मैदान में हैं। प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भ्रष्ट, हिंदू विरोधी होने, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाए। वहीं विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि भाजपा किसान विरोधी, युवा विरोधी है और चुनाव जीतने पर संविधान बदलकर उसे खत्म कर देगी। इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर जेल से बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चर्चाओं में रहे। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में प्रचार किया।

आखिरी दिन ममता ने की पैदल रैली : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लगभग सभी नौ लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां कीं। उन्होंने गुरुवार को जादवपुर इलाके से गोपालनगर तक 12 किलोमीटर की पैदल रैली की।

किसने कितनी रैलियां व रोड शो किए

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने 206 जनसभाएं और रोड शो किए।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने 115 रैलियां और 18 रोड शो किए।
  • राहुल गांधी ने 107 जनसभाएं व अन्य चुनावी कार्यक्रम किए।
  • प्रियंका गांधी ने 108 जनसभाएं और रोड शो किए।

इन प्रमुख नेताओं का चुनाव आखिरी चरण में

  • नरेंद्र मोदी – वाराणसी
  • अनुराग ठाकुर- हमीरपुर
  • अनुप्रिया पटेल – मिर्जापुर
  • हरसिमरत कौर – भटिंडा
  • कंगना रनौत – मंडी
  • रवि किशन – गोरखपुर
  • सीता सोरेन – दुमका
  • हंस राज हंस – फरीदकोट
  • अभिषेक बनर्जी – डायमंड हार्बर

6 चरणों में मतदान प्रतिशत

पहला 66.14          चौथा 67.71
दूसरा 66.71          पांचवां 62.20
तीसरा 65.68         छठवां 63.37

संबंधित खबरें...

Back to top button