राष्ट्रीय

दिल्ली में ‘कूड़ा’ पॉलिटिक्स… BJP-AAP कार्यकर्ता भिड़े, गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे केजरीवाल; बोले- भाजपा ने कूड़े के 3 पहाड़ दिए

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अब ‘कूड़ा पॉलिटिक्स’ को लेकर बवाल शुरू हो गया है। गाजीपुर में भाजपा और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, भाजपा ने 15 साल में दिल्ली को कूड़े का ढ़ेर बना दिया।

“केजरीवाल वापस जाओ” के लगे नारे

सीएम के जाने से पहले ही दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल वापस जाओ”, “केजरीवाल हाय-हाय” के नारे लगाए।

केजरीवाल ने बीजेपी से किया सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं। सीएम ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया? केजरीवाल ने कहा कि इस बार का MCD चुनाव कूड़े के मुद्दे पर होगा।

सीएम केजरीवाल ने किया था ऐलान

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ही गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘इनके (बीजेपी) एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये। तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये और पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया। कल सुबह (गुरुवार को) इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा। आप भी आइयेगा।’

कभी भी हो सकता है MCD चुनाव का ऐलान

दिल्ली चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है। केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 वार्ड रिजर्व होंगे, पहले रिजर्व वार्ड 46 थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button