जबलपुरताजा खबर

कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व भेजे जाएंगे बायसन

दोनों पार्क प्रबंधन के अधिकारी तैयारियों में जुटे, अगले सप्ताह 8 या 9 अप्रैल को होगी शिफ्टिंग

जबलपुर। देश के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क कान्हा से आधा दर्जन बायसनों (गौर) को संजय टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा। अगले सप्ताह की जाने वाली बायसनों की शिफ्टिंग को लेकर दोनों ही पार्क प्रबंधन ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार संभवत: 8 या 9 अप्रैल की बायसनों यह अंतिम शिफ्टिंग पूरी कर ली जाएगी।

6 बायसनों को किया जाना है शिफ्ट

बताया जाता है कि संजय टाइगर रिजर्व में प्रोजेक्ट के तहत 50 बायसन लाए जाने थे। इनमें पिछले फेस में कान्हा से 28 एवं सतपुड़ा से 16 बायसन यानि 44 बायसन सफलतापूर्वक शिफ्ट हो चुके हैं। अब 6 बायसनों को शिफ्ट किया जाना है, इनमें 04 मादा और 02 नर शामिल है।

शिफ्टिंग के बाद बायसन एक माह बाड़े में रखे जाएंगे

प्रबंधन के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर देश के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व लाए जाने वाले बायसनों को करीब एक माह तक बाडेÞ में रखा जाएगा। प्रबंधन के मुताबिक इस दौरान बाडेÞ में बायसनों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ ही इनकी गतिविधियां सामान्य होने के बाद ही इन्हें खुले जंगल में विचरण करने के लिए छोड़ा जाएगा।

प्लानिंग की गई है

कान्हा से 6 और बायसन आना है इसके लिए पार्क ने तैयारी कर ली है। 8 से 10 अप्रैल के बीच शिफ्टिंग की प्लानिंग की गई है। अमित कुमार दुबे, फील्ड डायरेक्टर -संजय टाइगर रिजर्व सीधी 6 बायसनों को संजय टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जाना है। पहले भी हमारे यहां से बायसन शिफ्ट किए जा चुके हैं। इस आॅपरेशन को लेकर भी पार्क प्रबंधन तैयार है। -संजय कुमार सिंह, फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाइगर रिजर्व

संबंधित खबरें...

Back to top button