जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश: पहले पेड़… फिर मंदिर के गुंबद से टकराया, सीनियर पायलट की मौत; इंटर्न घायल

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट ट्रेनी प्लेन मंदिर से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच का है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। यहां गुरुवार रात को पटना निवासी पायलट कैप्टन विमल कुमार (54 वर्ष) जयपुर निवासी छात्र सोनू यादव (22 वर्ष) को प्रशिक्षण दे रहे थे। बताया जा रहा है कि चोरहटा हवाई पट्टी से यह प्लेन उड़ा था, जिसके बाद घने कोहरे के चलते यह प्लेन एक आम के पेड़ से टकराने के बाद मंदिर के गुम्बज से जा टकराया और क्रैश हो गया। प्लेन मंदिर के गुम्बज से इतनी जोर से टकराया कि उसके परखच्चे उड़ गए।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे की वजह घना कोहरा था या फिर कोई और वजह थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button