
पटना। पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि यहां Go Air की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। बता दें कि फ्लाइट में करीब 150 से अधिक यात्री सवार थे। हालांकि, पायलट की सुझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई।
कब हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास यह हादसा सामने आया। गो एयर की फ्लाइट G8-144 ने दिल्ली से पटना के लिए आई थी। पटना एयरपोर्ट पर ये विमान लैंड करने ही वाला था कि उसी दौरान ये हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें- इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के कुछ देर बाद आई तकनीकी खराबी
फ्लाइट की राइट विंग हुई डैमेज
विमान की राइट विंग से एक पक्षी के टकराते ही जोर की आवाज हुई। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो पक्षी के टकराने की वजह से फ्लाइट के राइट विंग के हिस्से में डैमेज हो गया है। इसके अलावा कोई और नुकसान की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें- फ्लाइट से पक्षी टकराने पर केबिन से आने लगी जलने की गंध, मुंबई वापस लौटा अकासा एयरलाइंस का विमान
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रही Go First की फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान डायवर्ट किया