राष्ट्रीय

ममता बनर्जी की पार्टी का बड़ा फैसला, उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी TMC

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनावों में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी। इसके साथ ही TMC ने ये भी तय किया है कि पार्टी आगामी उपराष्ट्रपति चुनावों से दूर रहेगी।

इस बात की नाराजगी

TMC नेता ने कहा कि अंतिम समय में विरोधी दलों ने बिना परामर्श किए मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि NDA उम्मीदवार के समर्थन का तो सवाल भी खड़ा नहीं होता। लेकिन, जिस तरह से दोनों सदनों में 35 सांसदों वाली पार्टी के साथ उचित परामर्श और विचार-विमर्श के बिना विपक्षी उम्मीदवार का फैसला लिया गया था, इसी वजह से हमने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है।

11 अगस्त को समाप्त हो रहा है वेंकैया नायडू का कार्यकाल

देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में अब हर किसी की नजर राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी टिक गई है।

संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के पहले नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button