
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी बुधवार को पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बन गए हैं। देश के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में एक साधारण समारोह में 33 वर्षीय बिलावल भुट्टो को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे।
बहन आसिफा ने दी जानकारी
बिलावल की बहन आसिफा भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया, लिखा- पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कम उम्र के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को बधाई। कार्य कठिन है, और पिछली सरकार ने हमारी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप हमारे देश, पार्टी और परिवार को गौरवान्वित करेंगे।
नई सरकार में मिला ओहदा
बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री का ओहदा दिया गया है। बता दें कि पीपीपी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदा गठबंधन सरकार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसे 11 अप्रैल को नियुक्त किया गया था।
पिछले हफ्ते की थी नवाज शरीफ से मुलाकात
बिलावल ने पिछले हफ्ते लंदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात की थी और आज करीब एक हफ्ते बाद शपथ ली। बता दें कि अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने पाकिस्तान में ‘समग्र राजनीतिक स्थिति’ पर चर्चा की और राष्ट्रीय हित में राजनीति से संबंधित मुद्दों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
ये भी पढ़ें- अब इंसानों में भी फैलने लगा बर्ड फ्लू, इस देश में 4 साल का बच्चा हुआ शिकार