
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सकरी राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कार चला रहे युवक व एक अन्य घायल है।
हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर शहर के करीब सकरी मुख्य मार्ग पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई और वाहन में सवार प्रीति शर्मा (48), प्रीति पुत्री श्रुति शर्मा (19) और घर की एक अन्य सदस्य श्रेया शर्मा (24) की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।
सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई कार
पुलिस ने बताया कि शहर के शुभम विहार कॉलोनी के रहने वाले अंकित शर्मा, उनकी मां प्रीति शर्मा, बहन श्रुति शर्मा, परिवार की एक अन्य सदस्य श्रेया शर्मा तथा एक अन्य बुधवार रात एक कार में सवार होकर चकरभाटा क्षेत्र के एक होटल में भोजन के लिए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब वह वापसी में सुबह तड़के सकरी मुख्य मार्ग पर पहुंचे तब कार चला रहे अंकित की आंख लग गई और उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
इस घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अंकित समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामलस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।